औषधी विक्रेता संघ गढ़ाकोटा का मिलन समारोह संपन्न
0
मार्च 21, 2024
गढ़ाकोटा श्रीराम साहू
मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के जिला सागर में नगर गढ़ाकोटा विभिन्न आयोजनों में एक विशेष आयोजन ओषधी विक्रेता संघ गढ़ाकोटा द्वारा किया गया। होली के त्योहार के पूर्व में मिलन समारोह के रूप में सभी औषधी संघ के व्यापारी सदस्य ने मिलकर आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भैया गोपाल भार्गव जी विधायक रहली विधानसभा एवम पूर्व केबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया, जिला ओषधी संघ के अध्यक्ष अशोक जैन , अध्यक्ष हरीश चौरसिया गढ़ाकोटा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहें । संचालन सहसचिव अभिषेक पटेल ने किया । भैया गोपाल भार्गव ने कहा की ओषधी विक्रय एक व्यापार के साथ साथ समाजसेवा और मानवता वाला कार्य भी होता है मरीज जब दवाई लेता है तो उसको सही तरीके से दवाई समझना और समय एवम सावधानी की जानकारी देना आप अभी करते है ये भी एक समाजसेवा है आप सभी को आगामी होली के त्योहार की शुभ कामनाएं । संघ की तरफ से सबका आभार व्यक्त किया गया।
Tags