सीएम राइज एमएलबी स्कूल में हुआ युवा संसद मंचन सड़क सुरक्षा , कानून व्यवस्था को लेकर पक्ष विपक्ष में हुई नोंक झोंक
0
मार्च 04, 2024
सागर विधायक शैलेंद्र जैन हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल छात्राओं को बताई सदन की बारीकियां राजनीति को बताया समाज सेवा का माध्यम
सागर / पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल के तत्वाधान में सागर संभाग मुख्यालय पर संचालित सीएम राइज शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सागर में युवा संसद मंचन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा विधानसभा सत्र का मंचन किया गया। युवा संसद मंचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने छात्राओं द्वारा आयोजित युवा संसद मंचन कार्यक्रम का अवलोकन कर छात्राओं द्वारा युवा संसद मंचन में किए गए अभिनय की प्रशंसा करते हुए छात्राओं को विधानसभा सदन के भीतर की बारीकियों को विस्तार से समझाते कह कि राजनीति समाजसेवा का सबसे अच्छा माध्यम है युवाओं को राजनीति के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। उन्होंने युवा संसद मंचन कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कई उदाहरणों के माध्यम से संसदीय लोकतंत्र के घटनाक्रमों की चर्चा की । सीएम राइज विद्यालय में पदस्थ राजनीति विज्ञान के शिक्षक एवं युवा संसद मंचन कार्यक्रम प्रभारी गेंदाराम अहिरवार ने बताया कि पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा लगातार दूसरी बार युवा संसद मंचन के लिए एमएलबी स्कूल का चयन किया गया । यह कार्यक्रम मप्र विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष पंडित कुंजीलाल दुबे के स्मरण में विद्यालय की छात्राओं को संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को समझाने आयोजित किया गया।
युवा संसद मंचन कार्यक्रम में कक्षा 11 वीं छात्रा मेघा प्रजापति ने राज्यपाल ,कक्षा 12 वीं की छात्रा स्वाति चौकसे ने विधानसभा अध्यक्ष, खुशी पांडेय ने विधासभा उपाध्यक्ष, मोहनी पटेल ने विधानसभा सचिव,कक्षा 10 वीं छात्रा तनवी ठाकुर मुख्यमंत्री,लक्ष्मी साहू ने उप मुख्यमंत्री,वर्षा अहिरवार ने संसदीय कार्य मंत्री ,कक्षा 10वीं की छात्रा गौरी विंदेलिया ने नेता प्रतिपक्ष ,प्राची पटेल ने उपनेता प्रतिपक्ष ,हर्षिता पांडेय ने गृहमंत्री,रूपाली रिछारिया ने शिक्षा मंत्री माहिनूर खान ने वित्त मंत्री, वर्षा पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री ,सृष्टि दांगी ने कृषि मंत्री,संतोषी सेन,तनिषा राय,रोशनी पटेल और जया कोरी ने विधानसभा मार्शल का अभिनय किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में शपथ ग्रहण इसके पश्चात राज्यपाल अभिभाषण,निधन संबंधी उल्लेख के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद अगले क्रम प्रश्नकाल हुआ जिसमें विपक्ष की ओर से गौरी विंदेलिया, प्राची पटेल,शिवानी अहिरवार, दिशा चढ़ार,माहेश्वरी रैकवार,भावना पटेल,महक साहू,साक्षी विश्वकर्मा ने जनसामान्य और समसामयिक विषयों पर सत्ता पक्ष से तीखे सवाल किए । अप नेताप्रतिपक्ष का अभिनय करने वाली कक्षा 11 वीं की छात्रा प्राची पटेल ने पर्यावरण प्रदूषण और निर्माण कार्यों को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिस पर उप मुख्यमंत्री का अभिनय कर रही कक्षा 11 वीं की छात्रा लक्ष्मी साहू ने जवाब दिया। महंगाई ,बढ़ती बेरोजगारी,बिगड़ती कानून व्यवस्था,लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर नेता प्रतिपक्ष का अभिनय कर रही कक्षा 10 वीं की छात्रा गौरी विंदेलिया ने सत्तापक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे सत्तापक्ष द्वारा स्वीकार कर सदन में चर्चा कर मुख्यमंत्री का अभिनय कर रही कक्षा 10 वीं की छात्रा गौरी विंदेलिया ने प्रभावी ढंग से विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब प्रस्तुत किया ।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा आयोजित युवा संसद मंचन कार्यक्रम के अवलोकन हेतु निर्णायक दल द्वारा छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक ब्रजेश कुमार जैन ने किया आभार व्यक्त हेमंत दुबे ने किया। कार्यक्रम उपरांत सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने युवा संसद मंचन में विधासनभा अध्यक्ष ,मुख्यमंत्री और नेताप्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाली छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनके अभिनय की प्रशंसा कर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। राष्ट्रगान के बाद युवा संसद मंचन कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार दुबे, वरिष्ठ शिक्षक शीतलचन्द जैन, प्रधानाध्यापक मनोज श्रीवास्तव,ब्रजेश जैन,अभिषेक शाह ,जीआर अहिरवार,स्वाति चौकसे ,हेमंत दुबे,पुष्पेंद्र जैन,शुभम विश्वकर्मा, डीके साहू,मंजूलता जैन,सुरेश अहिरवार, राहुलदेव गौतम ,नताशा इंदुस्काया ,सादिक खान,तनुज पांडेय,श्रवण जैन, एस आर पटेरिया, हनुमतसिंह लोधी,परवीन खान,मोनिका चौरसिया ,पिंकी अग्रवाल ,हितेश प्रजापति ,यशवंत शर्मा,ऋषिकांत गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रही।
Tags