शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में हुआ स्वीप कार्यक्रम का आयोजन।।
0
मार्च 04, 2024
शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में स्वीप कार्यक़म के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि यादव के मार्गदर्शन में रंगोली,स्लोगन ,निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एस. रोहित ने कहा कि मतदान मौलिक अधिकार होने के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है
स्वीप कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों में निर्वाचन की जागरूकता पैदा करना और निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है l उन्होंने आगे कहा कि अपने मतदान के प्रति जागरूक रहे और सही उम्मीदवार को चुने क्योंकि सही मतदान देश के विकास के लिए अति आवश्यक हैl डॉ. ए. सी. जैन ने कहा कि मतदांन न केवल नागरिकों को राजनीतिक दलों के लिए मतदान करने में सक्षम बनाता है बल्कि यह उन्हें नागरिकता के महत्व का एहसास करने में भी मदद करता है मतदान हमारा मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य है मतदान हमारा अधिकार ही नहीं है बल्कि सबकी जिम्मेदारी भी है रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवांगनी दुबे, द्वितीय स्थान रुचि पटेल एवं तृतीय स्थान साक्षी अहिरवार ने प्राप्त किया l चित्रकला में प्रथम स्थान आरती कुशवाहा दुतीय स्थान सविता रजक एवं तृतीय स्थान डोली अहिरवार ने प्राप्त कियाl स्लोगन में प्रथम स्थान अमृता नामदेव द्वितीय स्थान रोशनी अहिरवार ने एवं तृतीय स्थान खुशी रावत ने प्राप्त किया l निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना अहिरवार ने ,द्वितीय स्थान रूबी अहिरवार एवं तृतीय स्थान स्वाती विश्वकर्मा ने प्राप्त कियाl कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे l
भवदीय
(डॉ.रश्मि यादव)
Tags