दरिया दिल टी आई ने संवाद के दौरान कराए दीन दुखियों को भोजन...
0
मार्च 20, 2024
.
समाज के बीच पुलिस की छवि कुछ ज्यादा अच्छी नहीं मानी जाती है लेकिन इसी महकमे में एक थाना ऐसा है जहां के टी आई परोपकार के कार्य करके पुलिस विभाग का नाम रोशन करने में लगे रहते है।सागर जिले के गढ़ाकोटा में विगत दस वर्षों से संचालित गोपाल रसोई विकलांग सेवा केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन नगर एवम क्षेत्र के दीन दुखी, बे सहारा,एवम निः शक्त जनों को भोजन उपलब्ध कराए जाते है।रसोई में समय समय पर समाज के लोग अपने परिजनों के जन्मदिन,शादी की सालगिरह,या फिर पुण्य तिथि आदि अन्य अवसरों पर दान देकर रसोई में भोजन सेवा कार्य में सहयोग करते आ रहे है।आज मंगलवार के दिन स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे अपनी टीम के साथ बैंक परिसर में जन संवाद और चुनाव के दिशा निर्देश देने पहुंचे थे इस मौके पर उन्होंने कांप्लेक्स में जन सहयोग से चलने वाली गोपाल रसोई में जाकर संवाद किया और सभी को अपनी ओर से मिठाई,फल,पूरी सब्जी आदि भोजन वितरित किए।
जनसंवाद के दौरान टी आई रजनीकांत दुबे ने कहा कि हमारे नगर में विगत कई सालों से जन सहयोग के द्वारा गोपाल रसोई का कार्य संचालित हो रहा है। जहां पर लोग प्रतिदिन दर्जनों असहाय लोगों को भोजन कराकर आत्मिक शांति का अनुभव करते है।नगर के यूनियन बैंक के पास गोरेलाल भार्गव शॉपिंग कांप्लेक्स में गोपाल रसोई संचालित होती है।जहां पर प्रतिदिन बे सहारा,निर्धन लोग आकर भोजन करते है।इसके साथ ही नगर के कुछ दिव्यांग जन के घर भी भोजन भेजने का कार्य रसोई के माध्यम से किया जाता है।ऐसे कार्यों में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
Tags