दमोह में धर्मांतरण का मामला: पथरिया के गुड शेफर्ड स्कूल पर FIR के निर्देश, बाल संरक्षण आयोग ने SP को लिखा पत्र
0
मार्च 20, 2024
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, धर्मांतरण को लेकर पथरिया के गुड शेफर्ड स्कूल पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसे लेकर बाल संरक्षण आयोग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा है। जिसमें लिखा गया कि शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज करें। वहीं टीचर पर स्कूल प्रबंधन लगातार दबाव डाला जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, बाल आयोग की टीम ने दमोह के पथरिया में प्रवास के दौरान शासकीय कस्तूरबा गांधी छात्रावास, अनुसूचित जनजाति सीनियर बालिका छात्रावास, उत्कृष्ट बालिगा छात्रावास और गुड शेफर्ड स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान धर्मांतरण के सबूत मिले थे। जांच के बाद टीम ने प्रतिवेदन दिया। रिपोर्ट में बताया कि स्कूल में टीचर और उनके बच्चों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है।इसके बाद बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया और एसपी को पत्र लिखकर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए है। बाल आयोग ने कहा कि आवेदक शिक्षक की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज करें। आपको बता दें कि दमोह में धर्मांतरण का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी धर्म परिवर्तन का मामले सामने आ चुका है।
Tags