*2 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सिरोंज व 1 मई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बीना व मालथोन प्रवास को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक संपन्न*
सागर। आगमी 2 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सिरोंज व 1 मई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बीना व मालथोन प्रवास की तैयारियों के लेकर भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सागर लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश चतुर्वेदी,लोकसभा संयोजक प्रभु दयाल पटेल,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,लोकसभा सह संयोजक श्याम तिवारी,मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार पूर्वक की गई व कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए योजना तैयार कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू,वरिष्ट नेता हरिराम सिंह ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,रामेश्वर नामदेव,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,प्रदेश सह संयोजक प्रसुक जैन कार्यालय प्रभारी उमेश सिंह,ओम पी सोनी अभिमन्यु सिंह अंशुल गुप्ता शामिल हुए।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।