महापौर संगीता सुशील तिवारी ने सांसद प्रत्याशी लता वानखेड़े के पक्ष में, शिवाजी वार्ड में किया जनसंपर्क*
अपना आशीर्वाद, भाजपा को प्रदान करें : महापौर संगीता सुशील तिवारी
सागर। संसदीय क्षेत्र सागर से भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े के समर्थन में सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने सोमवार को शिवाजी वार्ड स्थित रिमझिरिया माता मंदिर एवं श्री हनुमान जी महाराज मंदिर में दर्शन उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क प्रारंभ किया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने कार्यकर्ताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, साथ ही श्री आनंद तिवारी एवं श्री कुंदन पाराशर के निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का आत्मीय स्वागत हुआ। इस दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने बुजुर्गों तथा वार्डवासियों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भावविभोर होकर कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी निश्चित ही एक बार पुनः सरकार बनाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 7 मई को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े जी को आप सभी अपना बहुमूल्य वोट देकर, आशीर्वाद प्रदान करें।
जनसंपर्क के दौरान शिवाजी वार्ड पार्षद हेमंत यादव, पार्षद मनोज चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया ,पूर्व पार्षद हर्षवर्धन चौबे , सुबोध पाराशर, कैलाश चौरसिया, नरेंद्र अहिरवार , यशवंत चौधरी, अशोक रजक, अनिल तिवारी, एड्वोकेट आशा तिवारी, हरिमोहन शर्मा, सुमित तोमर, पवन गौतम, राधे पटेल, रवि ठाकुर जी, मुकेश तिवारी, प्रथम यादव, महेंद्र यादव, शुभम बाला गोस्वामी, शरद मोहन दुबे, भरत पटेल, कमरेंद्र जाटव, रत्नेश यादव, रवि ठाकुर, अजय समाधिया, मंगल बंसल, मोनू विश्वकर्मा, रोहित बड़कुल, जितेंद्र रजक, बबलू प्रजापति, सुनील भारद्वाज, राजा दुबे, दीनानाथ दुबे, मनोज रैकवार, अमित रावत, भानु राजपूत, शुभम नामदेव, सचिन शुक्ला, के.के मिश्रा, राहुल राजपूत, गणेश सेन, नमन चौबे, राम तिवारी, रवि ठाकुर, शुभम पहलवान, देवाशीष दुबे, नीरज करोसिया, शुभम सागर, रोहित तिवारी, मोनू लड़िया, विपुल कन्हैया, निष्कर्ष दुबे, नवीन तिवारी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता और वार्डवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।