*गुड्डू राजा के हवाई दौरे से 28 सालों में भाजपा सांसदों द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा बन रहा है मुख्य चुनावी मुद्दा*
सागर/ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला का तूफानी चुनाव प्रचार और जनसंपर्क क्षेत्र के हर गांव में पहुंच रहा है।
उनके इस जनसंपर्क से जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह बढ़ रहा है वही आम जनता में भी उनके प्रति विश्वास और भरोसे को देखा जा रहा है। अपने इस दौरा कार्यक्रम में वे लोगों से जिस तरह से घुल- मिल रहे हैं उसका सीधा फायदा पार्टी को मिल रहा है। चुनाव में उनका मुख्य मुद्दा पिछले 28 सालों में भाजपा सांसदों द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा को समाप्त कर विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। इस दौरान वे जहां किसानों की फसल का वाजिब दाम और नौजवानों को रोजगार की बात कर रहे हैं वही मोदी की झूठी गारंटी के खिलाफ महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख रु सालाना, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां और किसानों की कर्ज माफी के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने की गारंटी पर भी चर्चा कर रहे हैं। गुड्डू राजा के तूफानी स्तर पर हवाई दौरे से यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर सिमटता जा रहा है। कांग्रेस की तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा बीना रिफाइनरी शुरू करने के बाद कोई अन्य उद्योग या रोजगार के साधन भाजपा के सांसदों द्वारा शुरू नहीं किए जाने पर सवाल उठाते हुए क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए भाजपा और इनके सांसदों के निकम्मेपन को भी वे लगातार उजागर कर रहे हैं। कुल मिलाकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से धर्म और जाति की आधार पर इस चुनाव को केंद्रित करने का प्रयास कर रहे थे उस पर पानी फेरते हुए गुड्डू राजा ने इस चुनाव को महंगाई बेरोजगारी और विकास के नाम पर भाजपा सरकार की धोखेबाजी पर केंद्रित कर दिया है। गुड्डू राजा द्वारा उठाए जा रहे इन सवालों पर भाजपा और उसकी प्रत्याशी के पास कोई जवाब नहीं है।