*श्री जीतू पटवारी, श्री अरूण यादव और श्री अजय सिंह 2 मई को राहतगढ़ आएंगे*
*:— कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुदेला के पक्ष में राहतगढ़ में 2 मई 2024 को जनसभा आयोजित होगी।*
सागर 30 अप्रैल 2024। मप्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मान. जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मान. अरूण यादव एवं पूर्व मंत्री अजय सिंह 2 मई को सागर लोकसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता श्री आशीष ज्योतिषी ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के सागर लोकसभा प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के समर्थन में आगामी 2 मई 2024 को मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरूण यादव एवं पूर्व मंत्री अजय सिंह सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे। वरिष्ठ नेता सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से भोपाल से राहतगढ़ आएंगे। श्री ज्योतिषी ने बताया कि सभी की तैयारियों को लेकर लगातार बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी सभा स्थल और अन्य व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा के पक्ष में कांग्रेस पूरे लोकसभा क्षेत्र में उत्साह से जुटी हुई है और प्रत्याशी को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।