मुझे जनता की सेवा भगवान की पूजा के समान है :- डॉ. लता वानखेड़े भाजपा प्रत्याशी सागर लोकसभा क्षेत्र

 मुझे जनता की सेवा भगवान की पूजा के समान है :- डॉ. लता वानखेड़े भाजपा प्रत्याशी सागर लोकसभा क्षेत्र


भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने सांसद राज बहादुर सिंह एवंभाजपा जिला अध्‍यक्ष गौरव सीरोठिया के साथ बीना विधानसभा के विभिन्‍न ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से विजयश्री का आशीर्वाद लिया




सागर/सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने सांसद राजबहादुर सिंह एवं भाजपा जिला अध्‍यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ बीना विधानसभा ग्रामीण  के विभिन्न ग्रामों       में पहुंचकर मतदाताओं से भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि 2014 के बाद भाजपा सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जो कार्य जनमानस के लिये किये है वह ऐतिहासिक व उल्‍लेखनीय है। जनमानस को फ्री राशन, फ्री आवास, महिलाओं को फ्री गैस सिलेण्‍डर किसानों को सम्‍मान निधि देना, 70 वर्ष के सभी वर्ग के गरीब, अमीर, सभी जाति धर्म के लोगों को 5 लाख रूपये की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधायें फ्री देना देश को विश्‍व पटल पर नई पहचान दिलाना एवं हम सभी के आराध्‍य प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण कराना, प्रभु श्रीराम भारतीय संस्‍कृति के मेरूदण्‍ड है हम सभी के रग-रग में कण-कण में बसे हुये। हम सभी के आस्‍था के केन्‍द्र बिन्‍दु है जैसे  महत्‍वपूर्ण विषयों का निराकरण देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया। है यह सब भाजपा की सदैव जनता के प्रति स्‍पष्‍ट नीति के चलते ही संभव हुआ भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि मेरे लिये जनता भगवान के समान है मतदाताओं की सेवा पूजा के समान करूंगी और सागर लोकसभा का प्रत्‍येक मतदाता मुझे भगवान के समान है में आपकी सभी प्रकार की समरस्‍याओं को प्राथमिकता से हल करूंगी। भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि समाज के सभी वर्गो को मोदी सरकार की योजनाओ का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिये मैं वचनबद्ध हूं उन्‍होंने मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि यह चुनाव आप सभी की आने वाली पीढ़ी के उज्‍जवल भविष्‍य बनाने का चुनाव है यह चुनाव भारत माता को विश्‍वगुरू बनाने का मार्ग है यह चुनाव सागर लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास के मार्ग तय करने वाला चुनाव है। आप सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान कर देश को सशक्‍त, सक्षम हाथें में नरेन्‍द्र मोदी को सौंपने के लिये अपना वोट रूपी सहयोग कर आशीर्वाद जनसंपर्क के दौरान सांसद राजबहादुर सिंह ने मतदाताओं से कहा कि 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सागर लोकसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिये कोई कमी नहीं छोड़ी सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल्‍वे का सुदृढ़ीकरण कर तीसरी लाईन का विस्‍तार कर कई ट्रेनों की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दी है वहीं क्षेत्र के युवाओं को राजगार दिलाने के लिये बीना रिफायनरी में 50000 हजार करोड़ की लागत से पेट्रो केमिकल उधोग की आधार शिला रख निर्माण कराया जा रहा है। सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिये आप सभी मतदाता भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े को प्रचण्‍ड बहुमत से विजयी बनाने के लिये अपना आशीर्वाद प्रदान करें। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि आप सभी मतदाता बंधु मतदान के दिन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं इस दौरान सचिन समैया, महेन्‍द्र जैन, कुंअर सिंह, संतोष ठाकुर, लता सकवार, उषा राय, ज्‍योति दुबे, नवीन चंदेल, चंदन सिंह, अर्जुन सिंह, गणेशराम सहित बड़ी सख्‍ंया में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम मतदाता साथ में रहे। उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पैनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!