85 प्लस, दिव्यांग जनों को घर-घर जाकर कराया गया मतदान
सागर, 30 अप्रैल 2024 सागर
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र सागर 5 के अंतर्गत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश अनुसार 85 प्लस एवं दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मतदान कराया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार आज जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र सागर, सुरखी, बीना, खुरई, नरयावली में विभिन्न मतदान केंद्रों के द्वारा 85 प्लस एवं दिव्यांग जनों का मतदान कराया गया है।
उन्होंने बताया कि जो 85 प्लस एवं दिव्यांगजन जिन्होंने पूर्व में ही आवेदन किया था और वह आज इसी कारण बस मतदान नहीं कर पाए हैं उनके लिए 1 मई को मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी मतदान करने उनके घर तक जाएंगे।
आज निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारी की उपस्थिति मे मतदान टीम के साथ 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के घर जाकर डाक मतपत्र द्वारा मतदान कराया ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने सागर संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि
जब वरिष्ठ मतदाता लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं तो आप क्यों नहीं ।आप सभी
राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को समझें, आगामी 7 मई को अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सहभागिता निभाएं।