बरकोटी सरपंच का ग्रामीणों के प्रति गजब का लगाव स्वयं के खर्च पर पानी की व्यवस्था
लीलाधर साहू
सागर जिले के देवरी तहसील की ग्राम पंचायत
बरकोटी कलां के ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री अंकुश चौहान एवं सचिव श्री बिजय सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं सहयोग से पानी की परेशानी से ग्रामीण को देखकर तुरंत सरपंच प्रतिनिधि अंकुश चौहान के द्वारा पानी के टैंकर लगाए गए जो बरकोटी संपूर्ण पंचायत में मोहल्ला मोहल्ला में घर-घर जाकर पानी की सुबह शाम निशुल्क सप्लाई कर रहे है एक और जहां नल जल योजनाएं ठंडे बस्ते में पड़ी है पानी की आवश्यकता लगभग दो माह है अति आवश्यक है इस समय जल का स्तर गिर जाता है एवं पानी का खर्च ज्यादा बढ़ जाता है
हालांकि अंकुश चौहान पहले से ग्रामीणों के सुख दुख में साथ हमेशा खड़े रहे
प्रदेश वा देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में इसी तरह का जनप्रतिनिधि हो वह इस तरह के कार्य अपनी क्षमता से करता रहे तो ग्राम पंचायत प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि के द्वारा किए गए विकास कार्य प्रदेश व देश में विकास की गति को और आगे बढ़ाएंगे विधानसभा का प्रतिनिधि विधानसभा के प्रत्येक ग्रामों वा लोकसभा का प्रतिनिधि लोकसभा के प्रत्येक ग्रामों में नहीं पहुंच सकता या फिर पहुंचने में असमर्थ रहता है पंचायत के लिए ग्राम पंचायत के नागरिकों द्वारा पंचायत का प्रतिनिधि नियुक्त किए जाते हैं जिस पंचायत का विकास हो पंचायत प्रत्येक पंचायत में विकास की गति को पंचायत का प्रतिनिधि दे सकता है सांसद विधायक के योगदान से प्रत्येक पंचायत का विकास पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा किए जाएं जिससे पंचायत के नागरिक परेशानी से ना जूझना पड़े बारकोटी ग्राम के सचिव उप सरपंच सरपंच प्रतिनिधि द्वारा पंचायत के लिए व पंचायत के विकास के लिए पंचायत के नागरिकों की भलाई हेतु अनेक कार्य प्रबंध किए जा रहे हैं जिसकी सर है ना आज न्यूज़ चैनल अखबारों के माध्यम से देखी जा रही है इसी पंचायत से सीख लेते हुए प्रत्येक पंचायत के प्रतिनिधि अपने ग्राम के लिए समस्याओं को सुलझा कर जनता के दिल में जगह बनाएं वह पंचायत प्रदेश देश में विकास की गति को और आगे बढ़ाएं
जवाब देंहटाएं