सागर 14 अप्रैल 2024
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम श्री मुनव्वर खान , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालिका अधिकारी डॉक्टर मनीषा चतुर्वेदी द्वारा देवरी विकासखंड के ग्राम सीलारी पहुंचकर वहां ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी एवं जल संकट के संबंध में चर्चा की ।एसडीएम श्री मुनव्वर खान ने बताया कि ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में एक-दो हैंड पंप बंद हो गए हैं जिनके कारण कुछ ग्राम के वार्डो में जल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में ही कुआं में आपूर्ति हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध है। एसडीएम श्री मुनव्वर खान ने तत्काल सरपंच एवं सचिव को निर्देश दिए कि जनपद पंचायत के माध्यम से पेयजल संकट वाले वार्डों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जावे। सभी ग्राम वासियों ने टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई पर अपनी सहमति व्यक्त की।