निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार शहर को स्वच्छ बनाने हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं इसी कड़ी में आज सोमवार सुबह
*मोती नगर चौराहा स्थित दीक्षित होटल और राधा तिराहे की दुकान पर कैमरे से प्राप्त फुटेज अनुसार दुकानदारों द्वारा सड़क पर कचरा फेकने पर क्रमशः 500 रुपये औऱ 1000रुपये की चालानी कार्रवाई की गई*
कमांड सेंटर से निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने स्वयं कचरा फेंकते हुए दुकानदार को देखा और कार्यवाही का निर्देश दिया था! निगमायुक्त ने बताया कि
जब तक दुकानदार का सहयोग नहीं मिलेगा शहर स्वच्छ नहीं हो सकेगा
कचरे हेतु डस्टबिन व कचरा गाड़ी का ही प्रयोग करने की निगम प्रशासन ने सभी से अपील की है !
साथ ही शहर को डिस्पोजल ,सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने हेतु अनेक कदम उठाये जा रहे हैं!
अपना शहर-अपनी जिम्मेदारी के तहत निगमायुक्त ने सभी नागरिकों से अपनी जिम्मेदारी निभाने व सहयोग की अपील की है