लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान प्रतिशत बढ़ाने हर संभव प्रयास होगा
बुधवार से आयोजित होगे जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर श्री आर्य
पीले चावल देकर किया जाएगा मतदान करने के लिए आमंत्रित
सागर 29 अप्रैल 2024
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे एवं बुधवार से स्वीप योजना के माध्यम से जन जागरूकता अभियान भी प्रारंभ होगा ।उक्त विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय , नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा सहित समस्त एसडीएम, समस्त जनपद सीईओ , नगर पालिकाओं के सीएमओ सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की अंतर्गत 7 मई को सागर लोकसभा निर्वाचन होना है जिसके लिए अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए सागर जिले की पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशाल स्तर पर जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत विद्यालय, कॉलेज स्तर पर रैलियों का आयोजन होगा। इसी प्रकार महिला अधिकारी, कर्मचारी , पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की वाहन रैली सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि 07 मई 2024 को होने वाले 05-सागर लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता पर्ची के वितरण का कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। मतदाताओं को यह जानना जरूरी है कि मतदाता पर्ची के साथ उन्हें आयोग द्वारा चिन्हित 12 फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, स्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, फोटोयुक्त पासपोर्ट, दिव्यांग यूनिक आई.डी., मनरेगा जॉब कार्ड आदि) में से कोई 01 फोटो पहचान पत्र मतदाता पर्ची के साथ ले जाना अनिवार्य है। साथ ही मतदाताओं से आग्रह है कि वह मतदाता पर्ची के साथ अपने परिचय का दस्तावेज साथ में ले जाये। मोबाइल पर किसी भी प्रकार के दस्तावेजों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए मान्य नहीं किया गया है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर ने मतदान के अंतिम सप्ताह का स्वीप कैलेण्डर भी जारी किया। जिसमें 30 अप्रैल 2024 को सागर जिले के 05 विधानसभाओं में बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली, 01 मई को ऑटो रिक्शा रैली, 02 मई को हस्ताक्षर अभियान, वाहनों एवं गैस सिलेण्डर पर स्टीकर, 03 मई को महिला टू-व्हीलर रैली, 04 मई को वर्दीधारी अधिकारी/कर्मचारियों की रैली, 05 मई को घर-घर पीले चावल देकर आमत्रित करना तथा 06 मई को प्रभात रैली एवं कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में श्री आर्य ने सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी, सी.ई.ओ. जनपद समस्त तथा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 07 मई 2024 को 05 विधानसभाओं में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदान बूथ पर उपस्थित हो। इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित करें।