महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने किया परकोटा वार्ड में जनसंपर्क
हर वर्ग के विकास की चाह रखने वाली पार्टी है भाजपा : महापौर
सागर। संसदीय क्षेत्र सागर से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े को भारी मतों से विजय दिलाने हेतु महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने सदगुरु कबीर आश्रम के महंत श्री रामजीवन शास्त्री जी से आशीर्वाद लेकर परकोटा वार्ड में जनसंपर्क तथा चुनाव प्रचार किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कृष्णवीर ठाकुर एवं श्री बद्री केशरवानी के निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता श्री रिशांक तिवारी जी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियों ने तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के जोशीले नारे भी लगाए, जिससे पूरा वार्ड भाजपामय हो गया।
जनसंपर्क के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी माला है जो देश के नागरिकों को एक सूत्र में पिरोकर विकास की चाह रखती है एवं सभी को साथ लेकर चलती है, वहीं कांग्रेस सिर्फ अपने वोट बैंक और देश बांटने की राजनीति कर रही है। जनसंपर्क के दौरान प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, पार्षद रूपेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया, एमआईसी सदस्य राजकुमार पटेल, पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया, राजीव सोनी, मधुसुदन गुरु,अंकित जैन, गणेश सेन,नीरज करोसिया, श्याम दुबे, मनोज रैकवार,अमित रैकवार, सोनिका सराफ, विवेक मिश्रा, लीना रैकवार ज्योति ठाकुर, भानु राजपूत, शुभम नामदेव, सचिन शुक्ला, राहुल राजपूत, गणेश सेन, नमन चौबे, रवि ठाकुर, शुभम पहलवान, देवाशीष दुबे, शुभम सागर, रोहित तिवारी, मोनू लड़िया, विपुल समैया, निष्कर्ष दुबे, सुरेश सेनी, अवधेश गुड्डू तिवारी, एड. राजेश पाण्डे, हरिओम पाण्डे, अजय अग्रवाल, प्रीतम राजपूत, क्षितिन केशरवानी, रामस्वरूप यादव, मुन्ना ठाकुर, भगवंदास पाण्डे, अनीता ठाकुर, ज्योत्सना ठाकुर, सपना यादव, मीना प्रधान, आशा तिवारी, कृष्ण रैकवार, मोहिनी ठाकुर, सुमन, एड. सार्थक ठाकुर, आशीष पाण्डे, प्रतीक चौबे, राजुल तिवारी, रोमित जैन, उत्कर्ष सोनी, कृष्णा गौर ,भानु ठाकुर, अमन तिवारी, अभिषेक गौतम सहित भाजपा कार्यकर्ताओं तथा वार्डवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।