खुरई बरोदिया नौनागिर हत्याकांड के पीड़ितों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी।
मौके से ही वरिष्ठ अधिकारियों की चर्चा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को संपूर्ण घटनाक्रम से कराया अवगत।
सागर जिले के खुरई स्थित बरोदिया
नौनागिर गांव में पुराने विवाद के चलते शनिवार रात हुए विवाद में राजेंद्र अहिरवार की हुई हत्या तथा मृतक का पोस्टमार्टम करा कर लौट रही मृतक की भतीजी की एंबुलेंस वाहन से कूदने से हुई मौत के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी घटना के पीड़ितों के बीच पहुंचे जहां श्री चौधरी ने पीड़ितों से संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी लेकर मौके से ही जिले के पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में चर्चा कर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी व वरिष्ठ नेताओं को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय, रामकुमार पचौरी,सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे,पूर्व महामंत्री अशरफ खान आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।