डॉ लता वानखेड़े ने अयोध्या में सचिव चंपत राय से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद लिया

 डॉ लता वानखेड़े ने अयोध्या में सचिव चंपत राय से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद लिया 


प्रभु श्रीराम के चरणों मे आकर जीवन धन्य हुआ- डॉ लता वानखेड़े

सागर। सागर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रही एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश की मंत्री डॉ लता वानखेड़े ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या ट्रस्ट के सचिव श्री चंपत राय से सौजन्य भेंट कर  आशीर्वाद लिया और अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में रामलाल की दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रस्ट कमेटी द्वार सुंदर और बेहतरीन  सुविधाएं दिलाने पर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की डॉक्टर लता वानखेड़े ने अयोध्या से वापिस सागर आकर बताया कि  अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं उनकी सुविधाओं के लिए ट्रस्ट कमेटी द्वारा अलग-अलग काउंटर लगाकर व्यवस्थाएं दी जा रही है और प्रत्येक श्रद्धालु को लगभग 40 मिनट में प्रभु श्री राम के दर्शन कराए जा रहे हैं ऐसी सुंदर और बेहतरीन व्यवस्था अयोध्या मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा की गई है डॉ लता वानखेड़े ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम भारतीय संस्कृति की चेतना के केंद्र बिंदु है प्रभु श्री राम अपने सदाचार धैर्य  त्याग, तप के बल पर ही सम्पूर्ण विश्व के आराध्य है। धर्म के विग्रह के रूप में प्रभु श्री राम जाने जाते हैं भारत की रग रग में कण-कान में क्षण क्षण में प्रभु श्री राम बसे हुए हैं डॉक्टर लता वानखेड़े ने बताया कि आज अयोध्या में उनकी जन्मभूमि पर भव्य, दिव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है, यह मंदिर इतना अनुपम और आकर्षक है कि प्रत्येक जन को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार इसके दर्शन जरूर ही करना चाहिये। प्रभु श्रीराम की नवीन मूर्ति इतनी सुंदर है कि उससे नजर हटाने का मन ही नही होता। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति की राह पर है और श्रीराम मंदिर के बन जाने से रोजाना लाखों लोग अपने आराध्य के दर्शन कर पुण्य लाभ ले रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!