पीली कोठी वाले बाबा के उर्स में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

 पीली कोठी वाले बाबा के उर्स में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।



रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर।




उर्स में विद्युत सजावट आकर्षण का केंद्र रही




सागर/ सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक कुतुब हजरत सैयद दाऊद मक्की चिश्ती साबरी रह.अलैह पीली कोठी वाले बाबा के 74वें सालाना उर्स में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा के उर्स में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुबचन राम,पूर्व विधायक सुनील जैन,वरिष्ठ नेता नसीम खान,शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,अनिल तिवारी भाजपा नेता,अनिल जैन नैनधारा भाजपा नेता, सुषमा यादव, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे,जावेद खान अध्यक्ष जिला वक्फ कमेटी,पार्षद रोशनी बसीम खान आदि अतिथिगण शामिल हुए। पीली कोठी वाले बाबा के उर्स के आयोजक एवं पार्षद अब्दुल नईम खान ने  बताया कि उर्स कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर फनकारों के बीच तमाम रात कव्वालियों और गजलों के शानदार मुकाबले में दोनों कब्बाल पार्टियों ने शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनने के लिए लोग रात भर उर्स के मैदान पर डटे रहे और जमकर झूमते रहे। दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह में पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ-साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया।उर्स के मौके पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट आकर्षण का केंद्र रही। उर्स के अवसर पर बाबा की दरगाह पर फातिहा के साथ नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता, अमन, चैन की दुआ की गई एवं तबर्रुख प्रसादि का वितरण किया गया। उर्स कार्यक्रम का संचालन अकील खान ने किया एवं आभार हाजी अजीम खान ने माना। इस अवसर पर दरगाह प्रबंध कमेटी,उर्स कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!