मछली विक्रेता कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मछली विक्रय हेतु उचित व्यवस्था करने हेतु महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा

 - मछली विक्रेता कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मछली विक्रय हेतु उचित व्यवस्था करने हेतु महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा -ःः



ःः महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी ने मछली विक्रेताओं की समस्याओं का निराकरण करने का आष्वासन दिया:ः
सागर /न.नि./दिनांक 27 मई 2024/ मछली विक्रेता कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महापौर के नाम महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मछली व्यापारियों को मछली विक्रय करने के लिये उचित स्थान निष्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मछली विक्रेता कल्याण समिति ने लेख किया है कि सभी मछली व्यापारी तिलकगंज मीट मार्केट में लगभग 5 वर्षो से उचित स्थान की व्यवस्था न होने के कारण परेषान है, नया मीट मार्केट बनकर तैयार हो गया है और उसमें मीट विक्रय हेतु दुकानें भी आवंटित कर दी गई है। अतः मछली विक्रय करने हेतु उचित स्थान की व्यवस्था करने, टीन शेड लगाने एवं पानी, प्रकाष एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की है। जिससे सभी मछली व्यापारी मार्केट को साफ सुथरा रख सकंे एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकंें।
महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी ने मछली विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और उन्हें मछली विक्रय करने हेतु उचित स्थान की व्यवस्था करने का आष्वासन दिया उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मछली विक्रेताआंे के हित में नगर निगम द्वारा आवष्यक कार्यवाही करते हुये निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी मछली विक्रेता मान.मुख्यमंत्री जी की मंषानुरूप शासन के नियमानुसार अपना व्यवसाय करेंगे जिससे उन्हें व्यवसाय करने में किसी भी प्रकार की परेषानी न हो।  इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेष यादव उपस्थित थे।
ज्ञापन सौपने वालों में भाजपा मांझी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री मनोज रैकवार, अध्यक्ष संजय रैकवार (सररू), उपाध्यक्ष नीलेष (मट्टू) रैकवार, सोहन बाबू रैकवार, सचिव अजय रैकवार, संयुक्त सचिव मंगल रैकवार, कोषाध्यक्ष विनोद बाबू रैकवार, सदस्य श्री भागीरथ रैकवार, भगवानदास रैकवार, मु.कल्लू खॉन, कल्लू रजक, रामप्रसाद रैकवार, गोपाल रैकवार, मनोहर रैकवार, हेमंत रैकवार, नारायण रैकवार, नीरज रैकवार, योगेष रैकवार, विवेक रैकवार एवं विनय रैकवार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!