निगमायुक्तने ली समस्त विभागीय प्रमुखों और इंजीनियरों की बैठकःः
ःः बिना फायर एनओसी के व्यावसायिक भवन के निर्माण की अनुमति नहीं दी जायेगी:ः
ःः बारिश में कहीं जल भराव की स्थिति ना बने इसके पूर्व सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं:-निगम आयुक्त
सागर /न.नि./दिनांक 27 मई 2024/ नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा आयुक्त कक्ष में ली गई समस्त विभागीय प्रमुखों, इंजीनियरो और जोन प्रभारियों की बैठक में निर्देश दिए कि अब व्यावसायिक भवनों के भवन अनुज्ञा की अनुमति तभी दी जाएगी जब उसके पास फायर एनओसी होगी, साथ ही साथ जिन व्यावसायिक भवनो में फायर सिस्टम की अनिवार्यता होने के बावजूद फायर सिस्टम नहीं है तो ऐसे भवनों की जांच की जाए, और फायर सिस्टम ना पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाए ,इसके अलावा उन्होंने बारिश मे जल भराव की स्थिति ना बने इसके पूर्व जल भराव के संभावित स्थानो को चिन्हित कर अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी जाए, जिसके लिए उन्होंने निगम उपायुक्त श्री एस एस बघेल के निर्देशन में इंजीनियर , स्वास्थ्य अधिकारी , फायर प्रभारी, अतिक्रमण प्रभारी, भवन भूमि, जोन प्रभारी और अन्य संबंधित कर्मचारी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। और बारिश आने के पूर्व जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो इसके समस्त इंतजाम करेंगे अन्यथा जल भराव होने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र की पूरी टीम उत्तरदाई होगी जिन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, इसलिए समस्त अधिकारी /कर्मचारी इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदारी के साथ कार्य पूरा करें अन्यथा इस कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
बैठक उन्होंने समस्त इंजीनियरों और फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों से प्रतिदिन फील्ड में जाकर चल रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करने को कहा जिससे कार्यों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उन्होंने टाटा और सीवर द्वारा शहर में जो कार्य किये जा रहे हैं, उनकी समय सीमा कितनी है इसकी सूची लें और अगर समय सीमा में वह कार्य पूरा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।
बैठक मे उन्होंने शहर में बिना लाइसेंस प्राप्त किए अवैध रूप से मांस/ मछली का विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों को पकड़ने के कार्य को तेज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वर्षा पूर्व जल भराव से निपटने के संबंध में नगर निगम और स्मार्ट सिटी के इंजीनियरो की बैठक, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी की अलग-अलग बैठक आयोजित कर इस संबंध में पूरी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं ।
साथ ही समस्त इंजीनियरों को प्रतिदिन किए गए कार्यों की जानकारी से अवगत कराने और प्रति सोमवार नगर निगम के समस्त विभागीय प्रमुखों और इंजीनियरों की बैठक बुलाकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जावेगी।
इसके अलावा शहर और वार्डों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को वर्षा पूर्व दुरुस्त कर दिया जाए साथ ही साथ पार्कों की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।
इसके अलावा बकाया निगम करो की प्रभावी वसूली करने के लिए भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों का दल बनाकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।