निर्माण कार्यों की संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर सतत् मॉनिटरिंग करते रहें ताकि कार्य शीघ्र और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो:ः- निगमायुक्त

 निर्माण कार्यों की संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर सतत् मॉनिटरिंग करते रहें ताकि कार्य शीघ्र और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो:ः- निगमायुक्त




सागर/ न.नि./दिनांक 27 मई 2024/ नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने सोमवार को प्रातः नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के अधिकारी /कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
      निरीक्षण के दौरान उन्होंने विजय टाकीज चौराहा के पास टाटा और सीवर की बिछाई जा रही पाइपलाइन के कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि परस्पर सामंजस्य बनाकर काम करें, जिससे पाइपलाइन को कोई क्षति ना हो साथ ही साथ कार्य शीघ्र पूर्ण हो इसके लिये मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए तथा दिन की अपेक्षा रात्रि में कार्य किया जाए ताकि नागरिकों को असुविधा भी ना हो और कार्य पूर्ण होने के पश्चात रोड की मरम्मत कर दी जावे तथा संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर कार्य की सतत् निगरानी रखें ताकि कार्य गुणवत्ता के साथ-साथ शीघ्र पूर्ण हो।
            निरीक्षण के दौरान  आयुक्त  बस स्टैंड क्रमांक के पहुंचे जहां उन्होंने स्टैंड की व्यवस्थाओं को दिखा और स्टैंड पर रुककर यात्रियों से भी चर्चा की साथ ही उन्होंने धर्म श्री तिराहा के पास बन रहे बायपास रोड का भी निरीक्षण किया एवं धर्म श्री तिराहा के आगे खुली जगह में चल रही शराब की दुकान के कारण आसपास फैले डिस्पोजल और पानी के पाउच को देखते हुए संबंधित कलारी संचालक  और जिस भूमि पर वह संचालित है उसके भूमि स्वामी पर भी चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
           इसके अलावा उन्होंने रामबाग मंदिर के सामने स्थित प्राचीन हुए की सफाई करने के निर्देश संबंधित इंजीनियर को दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!