स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान सात संकल्पो का वचन हो : बक्शी
मिशन संतोष क्रांति ने प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन
संवाददाता ! सागर
मिशन संतोष क्रांति के संस्थापक कृष्णकांत बक्शी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव सुरेंद्रनाथ सिंह को ज्ञापन देकर प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान सात संकल्प का वचन करने की मांग दोहराई है !! इससे पहले उन्होंने सागर कलेक्टर दीपक आर्य और एडिशनल कलेक्टर सपना त्रिपाठी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सोपा है !
श्री बक्शी का कहना है यदि प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के भविष्य से संबंधित सात संकल्प का वाचन कराया जाता है तो आने वाले कल में बच्चों का भविष्य संवर जाएगा और प्रदेश की तस्वीर कुछ अलग होगी! उन्होंने कहा सबसे पहले भ्रष्टाचार को खत्म करना प्राथमिकता है! इसकी नींव यदि बच्चों को बचपन से ही डाली जाए तो उनमें वैसे संस्कार होंगे ! इसके अलावा गुरु माता-पिता का सम्मान करना, देश के प्रति समर्पित रहना जैसे साथ अहम बिंदु है जिनकी मांग श्री बक्शी मिशन संतोष क्रांति के बैनर तले प्रदेश सरकार से कर रहे हैं !!
हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव सुरेंद्रनाथ को उनके निवास नोएडा में जाकर ज्ञापन देकर इस मुहिम में साथ देने की मांग की है ! पूर्व सचिव ने ज्ञापन लेकर मध्यप्रदेश की मोहन सरकार से मांग पूर्ति करने का आश्वासन दिया है! गौरतलब है लघु उद्योग केंद्र सागर से सेवानिवृत जनरल मैनेजर कृष्णकांत बक्शी और उनकी पत्नी डॉक्टर रेखा बख्शी ने मिशन संतोष क्रांति की स्थापना कर इस मुहिम से सागर शहर के समाजसेवी, साहित्यकार, कवि और पत्रकारों को जोड़कर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई है ! पूर्व सचिव को ज्ञापन देने के दौरान प्रभानाथ, डॉ रेखा बक्शी, सुरेख कांत सहित प्रतिनिधि मंडल शामिल था!