*धरती और जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना आवश्यकनिगमायुक्त*
सागर/05/6/24/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि हमारी धरती और जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि पूरी दुनिया आधुनिकता की ओर बढ़ रही है, दुनिया भर में हर दिन ऐसी चीजों का इस्तेमाल बढ़ रहा है जिससे पर्यावरण खतरे में है जबकि इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है इसलिए प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं ऐसे में प्रकृति के साथ इंसान को तालमेल बिठाना होता है लेकिन लगातार वातावरण दूषित हो रहा है जिससे कई तरह की समस्याऐ बढ़ रही हैं जो हमारे जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं साथ ही कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं की वजह बन रही है सुखी स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है इसी उद्देश्य से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इसलिए पर्यावरण दिवस पर हम संकल्प ले कि हम अपने आसपास पड़ी खाली भूमि पर वृक्षारोपण करें और उस पौधे की तब तक देखभाल करें जब तक वह पेड ना बन जाए ।
आगे उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण एवं जानवरों के लिए बहुत घातक है क्योंकि प्लास्टिक कभी पर्यावरण में विघटित नहीं होता वह जमीन ,तालाब एवं समुद्र में जाकर लकड़ी , पंक्तियां या कागज आदि की तरह गलकर मिट्टी नहीं बनाता बल्कि जमा रहता है जिससे नालियां चोक होती हैं प्लास्टिक में रखी वस्तु जल्दी खराब होती है इसलिए हमें अमानक पालीथिन और डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने का भी संकल्प लेना चाहिए।