सागर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत
नव निर्वाचित सांसद डॉ लता वानखेड़े ने मंत्री कार्यालय पहुंचकर किया मंत्री श्री राजपूत का स्वागत
नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे, जनसेवक का क्रम इसी तरह चलता रहेगा: गोविंद सिंह राजपूत
सागर दिनांक 05 जून 2024: सागर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े को बड़ी ऐतिहासिक जीत मिली है। जिसको लेकर सागर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह है। बुधवार को नवनिर्वाचित सांसद डॉ लता वानखेड़े तथा सागर लोकसभा क्षेत्र के हजारों मतदाताओं ने मंत्री कार्यालय पहुंचकर सागर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नव निर्वाचित सांसद को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी क्षेत्रवासियों को मिठाई खिलाई। इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने सागर का नाम रोशन किया है। यह जीत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा की मेहनत और भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं पर जनता के विश्वास की जीत है। एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और यह विकास और जन कल्याण का सिलसिला इसी तरह चलता रहेगा। भाजपा जन सेवा करने वाली पार्टी आप सब की सेवा भाजपा का संकल्प है। श्री राजपूत ने सभी क्षेत्रवासियों को इस जीत के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता ,पदाधिकारी एवं सागर लोकसभा क्षेत्र के हजारों मतदाता बंधु उपस्थित रहे।