*इस बार कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, सीधा एफआईआर दर्ज कराऊंगा : शैलेंद्र जैन, विधायक*

 *इस बार कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, सीधा एफआईआर दर्ज कराऊंगा : शैलेंद्र जैन, विधायक* 



*तीन मढिया से परकोटा की ओर चल रहे स्मार्ट सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, लेटलतीफी को लेकर ठेकेदार को जमकर फटकारा* 


सागर. सड़क निर्माण में आप लोग लेटलतीफी कर रहे हैं। आए दिन कोई न कोई बहाना बनाकर अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों को भी गुमराह कर रहे हैं। लेकिन अब यह बहानेबाजी नहीं चलेगी। जनता आपका कार्य देखते-देखते थक गई है। इस सड़क का निर्माण अब जल्द से जल्द पूरा करें। इस बार अब कोई बहानेबाजी की तो आपको सीधा टर्मिनेट करने के लिए शासन को पत्र मैं खुद लिखूंगा और एफआईआर दर्ज कराऊंगा। यह बात सागर विधायक शैलेंद्र जैन में तीन मढिया से परकोटा की ओर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार से कही। 


स्मार्ट सिटी द्वारा तीन मढिया से परकोटा सड़क का कार्य काफी विलंब से किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे।उन्होंने यातायात को सुगम रखने के उद्देश्य से तीन मढिया तिराहे पर निर्मित मंदिर के विस्थापन के उद्देश्य से मंदिर समिति से जुड़े हुए लोगों एवम स्थानीय नागरिकों से निर्णय लेने की अपील की।उन्होंने

ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि मानसून नजदीक है ऐसे में सड़क का काम प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। बारिश के दौरान आम जनता को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान हल्की बारिश भी होने लगी फिर भी उन्होंने सड़क की नालियों, सड़क के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन आदि का भी निरीक्षण किया। विधायक जैन ने ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिरिक्त लोग लगाकर एक-एक कार्य को पूर्ण करते हुए मानसून आने के पहले सड़क का काम पूरा करें। 


*ठेकेदार की सफाई : बनी हुई नालियां बाहर से आ रही, विधायक बोले, बहानेबाजी नहीं, यहां भी मिलती हैं*


विधायक शैलेंद्र जैन ने जब ठेकेदार से पूछा की निर्माण कार्य में कहां विलंब हो रहा है तो ठेकेदार ने बताया कि सड़क में लगने वाली बनी हुई नालियों का आर्डर हो चुका हैं। वह पुणे से आ रही हैं। विधायक जैन ठेकेदार को फिर फटकार लगाते हुए कहा कि यह आपकी बहानेबाजी है, जो अब नहीं चलेगी। सागर में भी इसी तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं। जरूरत पड़े तो यहां से लीजिए, लेकिन काम पूरा कीजिए। सड़क के कार्य में अब किसी भी तरह का कोई विलंब नहीं होना चाहिए। जनता काफी परेशान हो गई है। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। 


*सड़क के बनने के बाद एलिवेटेड ब्रिज पर कम होगा ट्रैफिक का दबाव कम*


विधायक जैन ने बताया कि परकोटा से तीन मढिया की सड़क का कार्य पूर्ण होने के बाद एलिवेटेड कॉरिडोर पर अभी जो ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है। वह कम होगा। इस सड़क के पूरे होने के साथ ही कटरा बाजार की ओर जाने वाले वाहन आसानी से निकल सकेंगे। अभी वहां एलिवेटेड कॉरिडोर से होते हुए तीन बत्ती की ओर पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से चकराघाट कॉरिडोर एंड पॉइंट पर जाम की स्थिति बन जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!