*धारा 370 हटाकर डॉ.मुखर्जी के अधूरे सपने को प्रधानमंत्री मोदी ने साकार किया है:–गौरव सिरोठिया*

 *धारा 370 हटाकर डॉ.मुखर्जी के अधूरे सपने को प्रधानमंत्री मोदी ने साकार किया है:–गौरव सिरोठिया*



*जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधा रोपण*



सागर। राष्ट्र के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले माँ भारती के महान सपूत डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हम उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन करते है डॉ. मुखर्जी ने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों का सदैव खुलकर विरोध किया था श्रद्धेय डॉ.मुखर्जी को एक ही देश में दो झंडे और दो निशान कदापि स्वीकार नहीं थे। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी जिसे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में हटाकर डॉ. मुखर्जी के अधूरे सपनों को साकार किया है यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में डॉ.मुखर्जी की जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर संभागीय भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया।साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों ने संभागीय कार्यालय में विभिन्न पौधे रोपित किए।

इस अवसर पर सम्भागीय कार्यालय मंत्री डॉ वीरेंद्र पाठक,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह,रामेश्वर नामदेव रितेश मिश्रा,सुषमा यादव,देवेंद्र कटारे,धीरज सिंह ओरिया,निकेश गुप्ता,विक्रम केशरवानी,अंशुल हर्षे,श्रीकांत जैन प्रासुक जैन,प्रभु दयाल साहू, दशरथ मालवीय,टिंकू भाई जी  कुलदीप खटीक रिंकू भाई,नितिन चौधरी,देवेंद्र अहिरवार सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

*सभी बूथों पर मनाई गई डॉ.मुखर्जी की जयंती*

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सागर जिले के सभी 2118 बूथों पर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती मनाई गईं जिले के विभिन्न बूथों पर बड़ी संख्या में पौधा रोपण किया गया हैं।


    *)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!