जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष की पहल का असर उल्दन बांध प्रभावितों की समस्या हल करने लगेगा शिविर ।

 जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष की पहल का असर


उल्दन बांध प्रभावितों की समस्या हल करने लगेगा शिविर,



सागर। बंडा के पास उल्दन बांध परियोजना से प्रभावित ग्राम वासियों की मुआवजा,  रहने के लिए मकान सहित अन्य समस्याओं को जिला प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किए जाने से आहत सैकड़ो ग्रामवासी आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरने पर बैठ गए । तत्पश्चात जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की पहल पर बंडा तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सोमवार को बंडा में शिविर लगाकर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया । 


गौरतलव है कि बंडा के पास उल्दन बांध परियोजना का कार्य होना है जिससे उल्दन एवं आसपास के गांव बांध की डूब में आ रहे हैं। प्रभावितों की समस्याओं को हल करने की बजाय प्रशासन उन्हें उलझा रहा है। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बताया कि उल्दन ग्राम के लगभग चार पांच सौ लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि ग्राम वासियों का कहना है कि शासन ने मुआवजा के रूप में 18 वर्ष तक के प्रत्येक व्यक्ति को 6 लाख 36 हजार देने का वादा किया था जो पूरा नहीं किया। ग्राम में 9 सौ परिवार रहते हैं इनमें से 3 सौ परिवारों को अस्थाई बताकर नोटिस थमा दिए एवं दो दिन में दावे आपत्ति लगाने का समय दिया । ग्राम के कई परिवार संयुक्त रूप से रहते हैं लेकिन उन्हें मात्र 1 हजार फीट जगह दी जा रही है जो अपर्याप्त है।  इसी तरह ग्राम सोरई के पास जगह दी जा रही है जहां केमिकल फैक्ट्री से लोग पहले से ही परेशान है।

ग्राम वासियों की उक्त समस्याओं से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बंडा एसडीएम से बात की तो उन्होंने मौके पर नायाब तहसीलदार ज्ञानचंद राय को भेजा।  उन्होंने ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी एवं सोमवार को बंडा में शिविर लगाकर समस्या हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश तोमर , उपाध्यक्ष शैलेंद्र तोमर , जनपद सदस्य गौरव जैन , सरपंच उल्दन गोविंद पटेल , संतोष जैन ,  राजा ठाकुर ,  अमोल पटेल ,  सुनील जैन , दामोदर साहू , सूरज , शाहरुख खान आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!