जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ नवनिर्वाचित सांसदों की हुई पहली ही बैठक में सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के विजन से अधिकारियों को अवगत कराया ।

 

जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ नवनिर्वाचित सांसदों की हुई पहली ही बैठक में सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के विजन से अधिकारियों को अवगत कराया । 



सुविधाओं के विस्तार में अधिकारी असंभव कार्य को भी संभव कर योजना बनाकर उन्हें क्रियान्वित करें- सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े




सागर/ 14 सितंबर 2024/  13 सितंबर को जबलपुर में आयोजित जबलपुर रेल मंडल के सांसदों और अधिकारियों की हुई बैठक में सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने अधिकारियों को लोकसभा क्षेत्र सागर में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के विजन से स्पष्ट तौर पर अवगत कराते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और माननीय रेल मंत्री द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए चिंता की जा रही है, रेल बजट के लिए बड़ी राशि जारी की गई है इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि इस क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार करें और असंभव कार्य को संभव बनाने की सोच के साथ नयी योजनाएं बनाएं और उनको मूर्त रूप दें साथ ही साथ जो धीमी गति से निर्माण कार्य चल रहे है, उनको गति दे ताकि जल्दी से जल्दी यात्रियों को उन सुविधाओं का लाभ मिल सके। बैठक मे उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रेन संख्या 22614 अयोध्या से रामेश्वरम चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन जो वायां जबलपुर होकर जाती है उसे अन्य दिनों में वायां कटनी दमोह सागर विदिशा भोपाल नागपुर से चलाया जाए, ट्रेन संख्या 12194 जबलपुर से बेंगलुरु तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को भी अन्य दिनों में वायां कटनी, दमोह, सागर, विदिशा, भोपाल नागपुर से चलाया जाए। ट्रेन संख्या 22684 लखनऊ से बेंगलुरु तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन जो वायां जबलपुर होकर चलती है इसे भी सप्ताह के अन्य दिनों में वायां कटनी, दमोह, सागर, विदिशा, भोपाल से चलाया जाए। ट्रेन संख्या 22407/22408 निजामुद्दीन अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन जो सागर से चलती है इसे प्रतिदिन या सप्ताह में तीन बार चलाया जाए और इसमें स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई जाए । गोंडवाना एक्सप्रेस जो रात 2:30 बजे सागर आती है जिससे यात्रियों को परेशानी होती है ।   

            प्रस्तावित नई ट्रेन संख्या 22137/22138 दमोह-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन दमोह से सागर के रास्ते नई ट्रेन चलाया जाना बरसों से लंबित है उसे शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। शिप्रा एक्सप्रेस 22911 इंदौर हावड़ा पूर्व रेल मंत्री की घोषणा अनुसार इसे प्रतिदिन चलाने की व्यवस्था की जाए। इन ट्रेनों के किये जाए स्टॉपेज-- ट्रेन क्रमांक 22172 वंदे भारत एक्सप्रेस इसका स्टॉपेज बीना जंक्शन में किया जाए। ट्रेन क्रमांक 22181 जबलपुर निजामुद्दीन इसका स्टापेज सागर शहर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में किया जाए। ट्रेन संख्या 22162 दमोह- भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक बढ़ाया जाए। ट्रेन संख्या 14630 पातालकोट एक्सप्रेस इसका ठहराव मंडी बामोरा स्टेशन पर किया जाए, सागर शहर के मकरोनिया उपनगरीय क्षेत्र में ट्रेन संख्या 2281 और 22182 एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बीना जंक्शन में विभिन्न सुधार करने हेतु 150 करोड रुपए की लागत से निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए, जो आर.ओ.बी. निर्माण के कार्य चल रहे हैं उनका कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए, बीना-सागर स्टेशन की तरह अन्य स्टेशनों पर सोलर प्लांट लगाए जाएं। बीना जंक्शन महत्वपूर्ण जंक्शन है इसलिए इस स्थान पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए और स्टेशन की सुरक्षा मजबूत बनाने के लिए ‘’कवच’’ जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रणाली का उपयोग किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि स्टेशनों पर जिले के ऐतिहासिक महत्व के स्थान और डॉक्टर हरि सिंह गौर के छायाचित्र भी बनाए जाएं ताकि लोगों को यहां के ऐतिहासिक और महापुरुषों के बारे में जानकारी हो। इसके अलावा बैठक में उन्होंने सागर-विदिशा 05, लोकसभा क्षेत्र में यात्री सुविधा और रेल सुविधाओं की विस्तार के संबंध में अन्य कई सुझाव दिए और अधिकारियों को सुझाव पर कार्यवाही करते हुए क्रियान्वित करने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!