*सागर। शुक्रवार 29 नवम्बर को रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ शाम 4 बजे पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायक पं श्री गोपाल भार्गव दीप प्रज्ज्वलित करके करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए सभी से भजन संध्या में शामिल होने का आग्रह किया है। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि शाम 4 बजे पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता पं श्री गोपाल भार्गव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हो रहे भजन संध्या के इस धार्मिक कार्यक्रम में राजस्थान से आए प्रसिद्ध भजन गायक श्री विजय राजपूत व सुनील शर्मा की प्रस्तुति 4 बजे से 6 बजे तक होगी। शाम 6 बजे से 9 बजे तक दिग्गज गायिका अभिलिप्सा पांडा की प्रस्तुति होगी। इसके साथ भव्य आकर्षक आतिशबाजी के संयोजन से आकाश में रंगों की छटा बिखरेगी। भजन संध्या के आयोजन के लिए रुद्राक्ष धाम मंदिर व पूरे प्रांगण को शानदार लाइटिंग से सजाया गया है। *मीडिया कार्यालय* *दिनांकः-27/11/2024*