थाना नरयावली पुलिस ने 400 क्वाटर अवैध देशी शराब ,परिवहन में उपयोग करने वाली गाड़ी सहित की जप्त*

 


 

 पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल  द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब बिक्री, भंडारण एवं परिवहन पर संपूर्ण रोक सख्ती से लगाने हेतु निर्देशित किया गया है पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार थाना नरयावली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री परिवहन एवं भंडारण रोकने हेतु समस्त प्रकार के उपाय करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था इसी क्रम में दिनांक 29/11/24 को रात में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की थार गाड़ी मे दो लड़के अबैध रूप से शराब विक्रय करने के उद्देश्य से ले जा रहे  सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर  , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नरयावली के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर जाकर कार्यवाही की गई। टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान वन नाका कस्वा नरयावली पहुंची जहां सागर तरफ से एक काले रंग की थार गाड़ी आती दिखी जिसे हमराही स्टाफ एवं साक्षियों की मदद से रोका गया गाड़ी में एक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था तथा दूसरा व्यक्ति बगल में बैठा था उन दोनो के नाम पत्ता पूछने पर गाड़ी चलाने वाले ने अपना अमित अंसारी एवं दीपेश लोधी होना बताया वाहन धार गाड़ी की तलाशी ली गई जो गाड़ी के पीछे डिग्गी मे आठ पेटी देशी मशाला (लाल) मदिरा के रखे मिले आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी दीपेश पिता सुनील लोधी उम्र 25 साल निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया के कब्जे से आठ  कार्टून में रखे 400 क्वाटर देशी मशाला मदिरा के कुल मात्रा 72 लीटर कीमती करीवन 32000 रूपये के समक्ष गवाहान के जप्त की गई तथा आरोपी अमित पिता रमेश अंशारी उम्र 36 साल निवासी 14 मोहाल सदर के कब्जे से एक काले रंग की थार गाड़ी नंबर MP15ZA0299 कीमती करीबन 15 लाख रुपये की कुल कीमती 1532000 रूपये की जप्त की गई। थाना पर अपराध क्रमाक 339/2024 धारा 34(2) का कायम किया गया। थाना नरवावली की गठित टीम द्वारा अवैध शराब के विक्रय परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही की गई है।   इस कार्य में थाना नरयावली में निरी. कपिल कुमार लाक्षाकार, प्रआर, 949 जितेन्द्र दुबे, प्रआर, 929 भरत सींग, आर. 991 दिलीप गुर्जर, आर. 1009 लखन मकवाना का विशेष योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!