नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आजकल टैटू बनवाना फैशन बन गया है, लेकिन फैशन के लिए अपनी जान खतरे में डालना समझदारी नहीं है। आज कल शरीर पर टैटू बनवाने के ट्रेंड नए युवाओं में बहुत नजर आ रहा चाहे वो महिला हो या पुरुष लेकिन क्या अगर टैटू एड्स जैसी गंभीर बीमार आपके शरीर में लेकर आए ?
ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया है जहां एक साथ 68 महिलाओं को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी हुई है, आप जानकर दंग रह जाएंगे कि 68 में से 20 महिलाओं ने HIV की वजह टैटू बनवाना बताया है। उनका कहना है उनके शरीर में टैटू बनवाने के बाद HIV संक्रमित हुआ है। दरअसल इन महिलाओं को शक है कि टैटू वाले आर्टिस्ट ने बार-बार एक ही निडल का इस्तेमाल कियाऔर जिस निडल का बार-बार इस्तेमाल हुआ वो HIV से संक्रमित थी। उसी निडल से इन 68 महिलाओं के शरीर में वायरस फैल गया। इन सभी महिलाओं ने सड़क किनारे टैटू बनाने वालों से टैटू बनवाया था।