एडिना इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय एथिकल हैकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकायुक्त विभाग के डीएसपी श्री बी. एम. द्विवेदी जी रहे, जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे साइबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया अपना पर्सनल डाटा इंटरनेट और सोशल मीडिया पर नहीं डालना चाहिए और इंटरनेट से जुड़े खतरों से आगाह किया। एथिकल हैकिंग विशेषज्ञ श्री महेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रायोगिक सत्र के माध्यम से यह भी बताया कि सिस्टम और मोबाइल डिवाइस कैसे हैक होते हैं और उनसे बचाव के उपाय क्या हो सकते हैं। संस्था के चेयरमैन श्री राजेश जैन एवं डायरेक्टर डॉ. सुनील जैन ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें वर्तमान डिजिटल एवं आधुनिक युग में साइबर खतरों से बचने में भी मदद करती हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रोहित जैन एवं श्री सुयश जैन ने इस कार्यशाला को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रिंसिपल डॉ. अभिषेक जैन ने कार्यशाला की सफलता पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी। *कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष श्री रजनीश पचौरी ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन विद्यार्थियों को एथिकल हैकिंग, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर समझ एवं तकनीकी शिक्षा और सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।* इस कार्यशाला के सफल आयोजन में अनुराग जैन, साध्वी बिल्थरे, मोनाली साहू, वैभव जैन, हर्षिता पटवा, कल्पना चौरसिया, और अजय पटेल का विशेष योगदान रहा। समापन कार्यक्रम में प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी, अनिमेष अवस्थी, राजकुमार यादव, अनुराग सिंह आदि उपस्थित रहे।