देवरी में 21 जनवरी 2025 को 12वीं मराठा रेजीमेंट ढाना द्वारा ट्रेकिंग के अंतर्गत भ्रमण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने 12वीं मराठा रेजीमेंट ढाना से पधारे कैप्टिन विशाल राठी स्वागत करते हुए कहा कि आपके इस भ्रमण से हमारे छात्र छात्राएं अपने लक्ष्य के प्रति निश्चय ही जागरूक एवं लाभांवित होंगे। कैप्टिन विशाल राठी ने अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया को विस्तार से समझाया एवं एनसीसी कैडेट्स के भर्ती से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया। सूबेदार विश्वनाथ टी.एम. ने अग्निवीर भर्ती एवं आर्मी ऑफीसर की भर्ती प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से समझाया। महाविद्यालय के पूर्व एनसीसी ऑफीसर एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जी.आर. चौहान ने समस्त ट्रेकिंग टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर एनसीसी ऑफीसर भगवत सिंह पटेल, डॉ. कलम सिंह डुडवे, प्रेमनारायण साहू, पूर्व छात्र संदीप पाठक, प्रियांशु मिश्रा, एनसीसी कैडेट्स एवं अधिक संख्या छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।