देवरी में दिनांक 21 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय पिट्टू महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने मां सस्वती पूजन के साथ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भारतीय परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए इस पिट्टू खेल को उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेण्डर में शामिल करना एक अनुकरणीय पहल है। प्रतियोगिता के संगठन सचिव एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अभिषेक गोयल ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड वि.वि. छतरपुर से संबंधित देवरी महाविद्यालय, बी.के.पी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन देवरी, पं. बृजकिशोर पटैरिया शिक्षा महाविद्यालय देवरी, शास. कन्या महाविद्यालय बीना, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना, शासकीय महाविद्यालय रहली एवं शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर जिसमें विजेता शासकीय महाविद्यालय रहली एवं उपविजेता बी.के.पी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन देवरी की टीम रही। इसी प्रकार रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर से संबंधित प्रतियोगिता में शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी की टीम विजेता एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय बीना की टीम उपविजेता रही। रैफरी के तौर पर डॉ. अजय व्यास, धर्मेन्द्र वर्मा एवं विक्रम आठ्या रहे। मंच संचालन डॉ. मनोज मिश्रा एवं आभार डॉ. सुभाष हर्डीकर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. पी.डी. राजपूत, प्रो. संतोष मिश्र, डॉ. जी.आर. चौहान, महाविद्यालय के पूर्व छात्र संदीप पाठक के साथ समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टॉफ तथा अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।