सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सागर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का किया निरीक्षण*

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सागर लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का किया निरीक्षण*



सागर/24 जनवरी 2025/सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने शुक्रवार को सागर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। 

     निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में देरी और गुणवत्ता की कमी को लेकर संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

*संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश* सांसद डॉ. वानखेड़े ने सबसे पहले मकरोनिया में बन रहे संत शिरोमणि रविदास मंदिर स्थल का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया और कार्य में पाई गई कमियों पर कलेक्टर को पत्र लिखने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की पूरी जानकारी स्थल पर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर दी जाए ताकि लोगों को कार्य के बारे में जानकारी मिल सके। निर्माण एजेंसी को उन्होंने गुणवत्ता और समय सीमा का पालन करते हुए कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।

    इसके पश्चात उन्होंने मकरोनिया रेलवे स्टेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्लेटफार्म पर लगी पुरानी फर्सियों को बदलने, सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पर जीआरपी या आरपीएफ चौकी स्थापित करने, डिस्प्ले बोर्ड लगाने और वेटिंग रूम बनाने जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के संबंध में रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।

*ओवरब्रिज निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी* सांसद वानखेड़े ने मकरोनिया को शहर से जोड़ने वाले रेलवे फाटक क्रमांक 28 पर बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके दिए गए आश्वासन अनुसार 31 मार्च तक ओवरब्रिज का निर्माण  पूरा कर लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित के कामों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने गेट नंबर 27 पर बन रहे ओवरब्रिज और सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांचने और कार्य की प्रगति से उन्हें नियमित रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए।

*मुख्य रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं में सुधार*


डॉ. वानखेड़े ने सागर मुख्य रेलवे स्टेशन का दौरा करते हुए अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने, फूड प्लाजा और आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए डिवाइडर निर्माण और स्टेशन के मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन के मुख्य द्वार को ऐतिहासिक थीम पर डिजाइन किया जाए और सागर के ऐतिहासिक स्थलों के चित्र स्टेशन पर लगाए जाएं ताकि यात्री शहर की धरोहर से परिचित हो सकें। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की गति शक्ति यूनिट अंतर्गत एक नए फुट ओवरब्रिज के निर्माण को भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

      इस दौरान उनके साथ श्री रामेश्वर नामदेव, विजय विक्की गौतम, उमेश केवलारी, मनीष नेमा , शिवकुमार यादव ,निकेश गुप्ता, नितेश वानखेडे आदित्य उपाध्याय , लकी केसरवानी, हर्ष केसरवानी,सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!