*सागर में पत्रकारों पर लगातार हो रहे बगैर जांच, बगैर सबूतों के मामले दर्ज - लक्ष्मीकांत राज*
आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी एवं सागर विधानसभा से प्रत्याशी रहे लक्ष्मीकांत राज ने प्रेस नोट में बताया कि सागर जिले में लगातार पत्रकारों पर बगैर जांच, बगैर सबूतों के कई मामले दर्ज किए जा रहे है।
ताजा मामला पत्रकार राजेश पाराशर से जुड़ा हुआ हैं जिसमें बल्लव नगर वार्ड पार्षद द्वारा पत्रकार राजेश पाराशर को एससी/एसटी एक्ट में फसाने की धमकी दी जिसकी आम आदमी पार्टी निंदा करती है।
साथ ही पुलिस प्रशासन को तत्काल पार्षद पर अपराधिक मामला दर्ज कर कार्यवाही करना चाहिए। आप नेता ने बताया कि लोकतंत्र के सजग पहरी सरकार की जिम्मेदारी को समाज का आईना दिखाने वाले पत्रकारों को षडयंत्र पूर्वक वर्तमान राज्य सरकार द्वारा मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं एवं उनकी बुलन्द आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। अगर फर्जी मुकदमे सरकार द्वारा बन्द नहीं किए गए तो आम आदमी पार्टी को सड़क पर उतरने बाध्य होना पड़ेगा।