सूबेदार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार कुशवाहा के साथ पुलिस के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में पुलिस अधीक्षक से भेंट कर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कीःः
सागर/दिनांक 08.01.2025/ नगर निगम के सूबेदार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार कुशवाहा के साथ पुलिस के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में 8 जनवरी बुधवार को शांतिपूर्वक सागर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सागर पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल जी को घटना से अवगत कराया एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौपा।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, पार्षद श्री शैलेष केशरवानी, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमती रूबी पटैल, डॉली जयकुमार सोनी, श्री मनोज चौरसिया, देवेन्द्र अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव श्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, कनई पटैल एवं श्री रिशांक तिवारी सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।