नगर पालिका परिषद देवरी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 नगर पालिका परिषद देवरी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।





देवरी कला - मध्य प्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के सर्वज्ञ और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्य प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किए जाने के संबंध में दिनांक 8 जनवरी 2025 को नगर पालिका के साहित्य भवन देवरी में विजन डॉक्यूमेंट का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों की भागीदारी नागरिकों की आकांक्षाओं विचारों और प्राथमिकताओं को विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किया गया


नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक व्यवस्था में जनता के साथ संवाद बेहद जरूरी है, क्योकि इसी के माध्यम से हमें व्यवस्था की कमियो और जनता की आवश्यकताओं की जानकारी मिलती है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे देवरी नगर के प्रथम सेवक के रूप में मुझे कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। अपने कार्यकाल में मैने इस नगर को सुन्दर बनाने का पूरा प्रयास किया है। इतनी विसंगतियों और कठनाईयों के बाद भी आज देवरी नगर में लगातार विकास कार्य हो रहे है। सड़क, नाली, प्रकाश, साफ-सफाई, नियमित जल आपूर्ति एवं नगर को सुन्दर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे है। नगर विकास में आप सभी का मार्गदर्शन जरूरी है आप सभी अपने सुझाव दे ताकि नगर समस्या मुक्त बने।

कार्य क्रम में पार्षद त्रिवेंद्र जाट, राकेश चौरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजेंद्र नाग पुरे , नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!