पत्रकार के साथ की गई अभद्रता के मामले में आज सागर जिले में जनसैलाब सड़कों पर

 



सागर में पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में आज सागर जिले में जनसैलाब सड़कों पर उतरा मामले में पत्रकारों और विभिन्न संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग  सागर में कुछ दिनों पहले एक अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ की गई अभद्रता के मामले में आज सागर जिले में जनसैलाब सड़कों पर आ गया है। आज पत्रकार मुकुल शुक्ला को न्याय दिलाने सागर जिले में 8 से 10 संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन दिए। इस मामले में प्रशासन की लगातार अनदेखी को देखते हुए जिले भर से आए पत्रकारों ने एकत्रित होकर भाजपा के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की प्रार्थना की।  सागर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के पास बने खनिज विभाग के कार्यालय में बीते दिनों खनिज अधिकारी अनित पंड्या द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ की गई अभद्रता के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बीते 3 दिनों से सागर में सभी पत्रकार धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पत्रकारों के प्रति प्रशासन का रुख बेहद रूखा दिखाई दे रहा है। दो दिनों तक पत्रकारों के धरना प्रदर्शन में कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा, धरने के समय पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने धरना स्थल पहुंचकर पत्रकारों को सहयोग करने की बात रखी। सागर से 4 विधायकों ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उचित जांच की मांग भी की। धरने के दौरान पीड़ित पत्रकार ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास भी किया। लेकिन बावजूद इस सबके प्रशासन का रुख इस मामले में बेहद रूखा रहा। यहां तक कि जिले के इकलौते मंत्री पत्रकारों की बात सुनने भी नहीं पहुंचे। आज इस घटना को लेकर पूरे सागर जिले से करीब 8 संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर पत्रकार मुकुल शुक्ला को न्याय दिलाने की मांग की है। आज भीम आर्मी, ब्राम्हण समाज संगठन, स्वर्णकार समाज संगठन, क्षत्रिय समाज संगठन, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, कुशवाहा समाज संगठन, साहू समाज, यादव समाज, जिला व्यापारी संघ, बस एसोसिएशन, जिला सहकारी समिति समेत कई अन्य संगठनों ने भी जमीन पर उतरकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग की। जिले भर से आए पत्रकारों ने एकत्रित होकर बस स्टैंड स्थित चौक पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति को ज्ञापन समर्पित करके उचित कार्यवाही की प्रार्थना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!