खनिज अधिकारी पर कार्यवाही की माॅग को लेकर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन *पत्रकार के पक्ष में भीम उतरी सड़को पर

 





बण्डा:- जिला सागर खनिज विभाग में पदस्थ खनिज अधिकारी को निलंबित एवं प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग को लेकर दिनांक - 12/03/2025 को बण्डा में भीम आर्मी के तत्वावधान में पत्रकार के पक्ष में नारेबाजी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र अहिरवार ज़ी ने बताया कि सागर जिला एवं बण्डा तहसील में व्याप्त अवैधानिक कृत्य चरम पर हैं ऐंसा ही एक मामला खनिज विभाग सागर का सामने आया है जिसमें लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार समुदाय को फिर से एक बार बेईज्जत कर अभद्रतापूर्ण अमानवीय व्यवहार किया गया जहां खनिज अधिकारी द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ अशिष्टता एवं अभ्रदता की गई जिसके विरोध में भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर मांग की है कि दोषी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए एवं उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र बण्डा में व्याप्त अनियमितताएं तथा घटित घटनाओं में आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही  की मांग की है। भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र (धम्मा) अहिरवार ने मांगे पूरी न होने पर सम्पूर्ण विधानसभा में उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें  मुख्यतः पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अतुल बाल्मीकि, विधानसभा उपाध्यक्ष पवन डिलाखेडी, विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश कंदवा, प्रीतम चौधरी (जामवंत), बाबूलाल बौद्ध गनयारी, दीपेश वर्मा सेमरा, वीरेंद्र अहिरवार, बृजेश अहिरवर बृजेन्द्र अहिरवार, सन्तोष बमाना, हरिनाराण बमाना, बिहारीदाऊ दलपतपुर, अनिल (अन्नू) अहिरवार, राजा अहिरवार (108), अरुण अहिरवार, आकाश चौधरी, आकाश दलपतपुर, दीपेश डिलाखेडी, मोहन इमलाखेडा, निक्की अहिरवार, अभ्भी राज, मोहन माते, रोशन यादव, आशीष अहिरवार इत्यादि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!