विदिशा नगर के करैया खेड़ा रोड स्थित आदर्श विश्वकर्मा बहुचर्चित आदर्श विश्वकर्मा हत्याकांड मामले में गंजबासौदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है! मीडिया के भारी दबाव के चलते वयारल वीडियो से पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए,हत्याकांड के चार किन्नर आरोपियों को उत्तर प्रदेश के कैराना से गिरफ्तार किया गया है! अनुविभागी अधिकारी पुलिस मनोज मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि बिगत दोनों गोंडवाना एक्सप्रेस में आदर्श विश्वकर्मा से लात लगने पर विवाद हुआ था। इन किन्नरों का,जिसके बाद घटनाक्रम ऐसा हुआ कि आदर्श विश्वकर्मा को काफी मारा पीटा गया। और वह मृत अवस्था में गंजबासौदा के लाल पठार पर मिला था।जिसके बाद छानबीन की गई वीडियो वायरल हुआ एवं मीडिया में प्रमुखता से खबरें आई। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।किन्नर आरोपियों के नाम विलाल उर्फ बिल्लो,बाजिद अली उर्फ तानिया शेख,आरिस अंसारी,सौम्या सावेज सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। आदर्श अपने पिता को पहले ही खो चुके था पूरे परिवार की जिम्मेदारी आदर्श पर थी जो की इन नकली किन्नरों ने छीन ली आदर्श की माँ सदमे मे है उसका परिवार अत्यंत गरीब है आदर्श की माँ को सरकारी नौकरी या फिर भरण पोषण हेतु आरोपियों की सम्पति कुर्क कर करना चाहिए क्योंकि आदर्श अब वापिस नहीं आएगा दोषियो को जाँच कर फांसी की सजा होना चाहिए..
ट्रेन में हुई हत्या हत्याकांड के चार किन्नर आरोपी गिरफ्तार गंजबासौदा जिला विदिशा
0
मार्च 28, 2025
Tags