भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 10 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक संपन्न जैन मिलन की 30 शाखाओं ने ली सहभागिता वृक्षारोपण कार्यक्रम, कोर कमेटी बैठक संपन्न

 


 सागर /- भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.10 की, प्रथम कार्यकारिणी की बैठक,श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र पटेरिया जी गढ़ाकोटा जिला सागर में,   मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतिवीर कमलेन्द्र जैन,विशिष्ट श्रीमती शिल्पी भार्गव, श्रीमती प्रतिष्ठा जैन डिप्टी कमिश्नर, अध्यक्षता  वीर अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम का प्रारंभ महावीर प्रार्थना से हुआ,सर्वप्रथम चित्रावरण जैन तीर्थ क्षेत्र पटेरिया जी अध्यक्ष चौ.विमल जैन, मंत्री महेंद्र सेठ ने किया। दीपप्रवज्लन वीरांगना मनी जैन,मंजू जैन, सुमन जैन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के. जैन,कार्य अध्यक्ष वीर जिनेश बहरोल,संजय जैन शक्कर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर मनीष विद्यार्थी, मंजू सतभैया, श्रीमती कविता जैन मंत्री, जिनेश जैन डब्बू, ऋषभ जैन स्टेशन मास्टर, प्राचार्य राकेश जैन  एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों का सम्मान साल,श्रीफल स्मृति चिन्ह से किया गया। उपस्थित सभी शाखाओं के अध्यक्ष मंत्रियों एवं उपस्थित सदस्यों का सम्मान तिलक अंगवस्त्र से किया गया। स्वागत भाषण महिला मिलन अध्यक्ष संगीता जैन ने दिया, 3 माह की रिपोर्ट प्रस्तुत क्षेत्रीय मंत्री वीरांगना कविता जैन ने दी। महिला जैन मिलन गढ़ाकोटा द्वारा स्वच्छता अभियान पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह से किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीरांगना श्रीमती मंजू जैन, अंशु जैन ने किया। कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया गया,जिसमें एक वृक्ष तीर्थ रक्षा के नाम से सभी ने एक-एक वृक्ष लगाकर उसकी सेवा करने का संकल्प लिया। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 10 की कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने द्वितीय बैठक में प्रथम बैठक कि समीक्षा कि एवं, आगे के कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी को अपनी जिम्मेदारी सक्रिय रूप से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में भारतीय जैन मिलन के कार्यों एवं इसकी समाज के लिए उपयोगिता के विषय में बताया। विशिष्ट अतिथि शिल्पी भार्गव ने कहां कि भारतीय जैन मिलन के कार्य समाज हित में है। आप लोगों की उपस्थिति इसका प्रमाण है। आज धन से ज्यादा समय महत्वपूर्ण है, और आप लोगों ने समय देकर, हमारे नगर की बहनों का उत्साहवर्धन किया आप सभी का अभिनंदन। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती प्रतिष्ठा जैन ने कहा कि महिला जैन मिलन गढ़ाकोटा की बहनों द्वारा बहुत ही कम समय में, इतना सुसज्जित कार्यक्रम करना, आज इस बात को निश्चित करता है की महिलाएं भी समाज के कार्यों में आगे बढ़कर भाग लेती है, और आज इसकी अति आवश्यकता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेंन्द्र जैन ने कहा भारतीय जैन मिलन ने पिछले वर्ष भगवान महावीर को समर्पित किया था, इस वर्ष तीर्थ रक्षा वर्ष के रूप में तीर्थ क्षेत्रों के लिए कार्य करेगा। इसके साथ ही जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाने का, एवं उनकी जयंती पर शासकीयअवकाश की मांग करेंगे, जिससे जैन धर्म की प्राचीनता का पता लोगों को चलें। जिसमें मुख्य रूप से वीरांगना क्षेत्रीय सह चेयरपर्सन मंजू सेठ, क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना किरण जैन, वीरांगना अर्चना सेठ, अध्यक्ष वीरांगना संगीता चौधरी, मंत्री वीरांगना अभिलाषा जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना सारिका जैन, प्रचार मंत्री वीरांगना अंजलि जैन, सह सचिव वीरांगना अंशु जैन,उपाध्यक्ष वीरांगना  सुलोचना जैन, भक्तांबर सचिव वीरांगना रश्मि जैन, वीरांगना मनी मलैया, वीरांगना  अनीता जैन, वीरांगना  अंजना जैन, अंजू जैन, अनुराधा जैन, मंजू बाझल, पवन सेठ,राखी जैन,साधना जैन सविता जैन, सोनल जैन,सुनीता जैन, सुनीता जैन उपस्थित रहें।कार्यक्रम के अंत मे सभी ने भोजन कर प्रस्थान किया।   सादर प्रकाशनार्थ    मनीष जैन विद्यार्थी सागर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!