सागर। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहीदों के प्रति सम्मान और देश की सुरक्षा में समर्पित जवानों के लिए समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन संबंधी विस्तृत चर्चा हुई जिसमें उपस्थिति पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजनों का उद्देश्य युवाओं और छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और भारतीय सेना की वीरता को सम्मान प्रदान करना है कार्यक्रमों के माध्यम से हम शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मानित करेंगे। बैठक का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने किया एवं आभार अमित वैसाखिया ने व्यक्त किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, सोशल मीडिया संयोजक अंशुल परिहार, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक रोशन कुर्मी, अंशुल हर्षे, सचिन घोषी, रवि ठाकुर, भाजयुमो जिला महामंत्री नितिन सोनी, राहुल वैध, सोनल सोनी युवराज तोमर उपस्थित रहें। *क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आज* भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जन्मजयंती पर आज 23 जुलाई को धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यक्रम में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3ः00 बजे किया गया है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता शामिल होंगे।