कनेरा देव (जिला सागर, मध्यप्रदेश) द्वारा आयोजित 15 दिवसीय लोकनृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 22/07/2025 से 7/08/2025 को पद्मश्री पं. रामसहाय पांडे लोक कला गुरुकुल भवन, शिवधाम, बाघराज वार्ड, सागर में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलन एवं उद्घाटन सागर नगर के लोकप्रिय विधायक, सम्माननीय श्रीमति अनु श्री शैलेन्द्र जैन जी के करकमलों से हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में बुंदेली लोक कला की समृद्ध परंपरा और पद्मश्री पं. रामसहाय पांडे जी के योगदान को सराहते हुए कहा कि – "ऐसी कार्यशालाएं हमारी लोक संस्कृति को जीवित रखने का सशक्त माध्यम हैं और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ती हैं।" कार्यशाला के दूसरे मुख्यातिथि डॉ. के कृष्णा राव ने अपने उद्बोधन में लोककलालो में जोर देने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुंदेली लोक कला परिषद के निदेशक श्री संतोष पांडे ने की। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला 15 दिवसीय रहेगी जिसमें 5 दिन पेंटिंग हेमंत ताम्रकार ,5 दिन लोकनाट्य स्वांग श्री संतोष पांडे और अंतिम 5 दिन लोकनृत्य श्री प्रदीप कुर्मी के निर्देशन में आयोजित की जा रही है और पारंपरिक बुंदेली नृत्यों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित की गई है। इसमें जिले के विभिन्न गाँवों एवं शहरों से लोक कला प्रेमी युवा भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में देश-प्रदेश के जाने-माने लोककलाकार प्रशिक्षण देंगे और समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर के ब्राम्हण समाज अध्यक्ष प्रतिभा चौबे, सनाढ्य सभा अध्यक्ष राकेश दुबे, स्वाति हलवे जी, अंकित आठिया जी, भानु लारिया जी,और शहर के गणमान्य नागरिक, कलाकार, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोक संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे।