सागर/ 25 जुलाई 2025/ सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेडे द्वारा श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते उनके विशेष आग्रह पर रेल मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव जी ने जबलपुर से वैष्णो देवी (कटरा) तक विशेष ट्रेन 4 अगस्त 2025 को जबलपुर से प्रारंभ की जा रही है, जो सुबह सागर स्टेशन पहुंचकर 9:15 बजे सागर से रवाना होकर मंगलवार की शाम 18:00 बजे वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ट्रेन 5 अगस्त अगस्त को वैष्णो देवी से जबलपुर वापस आएगी, जिसमें सागर स्टेशन भी शामिल रहेगा। इस विशेष ट्रेन सेवा से अमरनाथ यात्रा और वैष्णो देवी दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। डॉ. लता वानखेडे ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा को आसान बनाएं। उल्लेखनीय है कि सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े की यह पहल सागर क्षेत्र के श्रद्धालुओं को अब अपनी धार्मिक यात्रा के लिए अलग-अलग साधनों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। सीधे ट्रेन सेवा से समय और धन दोनों की बचत होगी, साथ ही समूह यात्रा का लाभ भी मिलेगा। यह ट्रेन विशेष रूप से सावन मास और धार्मिक यात्राओं की भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सादर प्रकाशनार्थ सांसद संवाद केन्द्र, सागर