सागर/ 25 जुलाई 2025/ डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने की दिशा में सागर लोकसभा क्षेत्र भी अग्रसर हो, इसी उद्देश्य को लेकर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान डॉ. वानखेड़े ने सागर लोकसभा क्षेत्र विशेषकर ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों में मोबाइल नेटवर्क, कनेक्टिविटी की स्थिति डिजिटल सेवा का विस्तार और इंटरनेट सुविधाओं को लेकर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। सांसद डॉ. वानखेड़े ने मंत्री श्री सिंधिया से अनुरोध किया कि सागर लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में नए 4G एवं 5G मोबाइल टावरों की स्थापना की जाए ताकि मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता और उपलब्धता बेहतर हो सके। इसके साथ ही उन्होंने भारत नेट योजना के तहत ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी को तेजी से लागू करने की मांग की जिससे इंटरनेट सेवाएं अधिक सुलभ और मजबूत हो सकें। उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाओं का प्रभाव शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है, उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी कमजोर कनेक्टिविटी के कारण लोग इन सुविधाओं से वंचित न रहे इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो में भी बेहतर कनेक्टिविटी के कार्य किये जाये। डॉ. वानखेड़े ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "डिजिटल इंडिया" विजन को साकार करने के लिए हर क्षेत्र में समान डिजिटल अवसर उपलब्ध कराना आवश्यक है। दूरसंचार मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।