सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में 07 अगस्त, 2025 दिन गुरूवार सुबह 10:00 बजे भारतीय सैन्य इतिहास में वीरता, रणनीतिक कौशल और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक के रूप में भारतीय सेना और भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और साहस की गाथा को उजागर करने वाले ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही भारतीय सेना द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले हथियार एवं सैन्य उपकरणों की प्रर्दशनी 36 रैपिड (एस) शाहबाज डिवीजन द्वारा लगाई जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जीओसी 36 रैपिड डिवीजन के मेजर जनरल श्री के. टी.जी. कृष्णन तथा विशिष्ट अतिथि ग्रुप कमांडर एनसीसी सागर के ब्रिगेडियर श्री विकास बहुगुणा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कर्नल कमांडेंट एवं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रहेगी ।