आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन को सागर ब्राह्मण समाज द्वारा दिनांक 23 जुलाई 2025 को अंधमूक बधिर शाला में नाबालिक बच्ची से साथ दुष्कर्म के प्रयास की हुई घटना के विरोध में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिनकर तिवारी ने जानकारी दी कि घटना के बाद आज दिनाक तक पुलिस ने FIR दर्ज नही की है जो को प्रशाशन की उदासीनता को स्पष्ट प्रदर्शित कर रहा है, अंधमूक बधिर शाला के प्रभारी प्रहलाद राय की लापरवाहियों ओर तानाशाही ,लपरबाह पूर्ण रवैया के विरोध में प्रशासन को ज्ञापन सोपा गया । ज्ञापन के दौरान शाला के स्टाफ की संलिप्तता की आशका जाहिर की गई जिसे प्रबंधक द्वारा स्टाफ को बचाने का प्रयास किया जा रहा है शाला प्रबंधक ने बच्चे के माता पिता के अभद्रता ली गई आपमानित कर दुर्व्यवहार किया गया , शाला प्रभारी प्रहलाद राय का अधिकांश अनुपस्थित रहना और उच्च अधिकारियों से सम्बन्ध का हवाला देकर यह कहना कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता यह बात घटना होने की एक प्रमुख वजह रही । ज्ञापन में प्रहलाद राय की संपत्ति की जांच की जावे इस बात का भी उल्लेख किया गया इस दौरान प्रदीप दुबे प्रफुल्ल दुबे राजेश पाराशर रिशांक तिवारी भुवनेश शर्मा रिशांक दीक्षित राकेश दुबे संतोष पचौरी अंबिका प्रसाद उपाध्याय बलराम पाराशर बद्री प्रसाद भारद्वाज अजय पटेरिया ऋषभ तिवारी अभय दुबे अशोक तिवारी सुशील तिवारी संजय मिश्रा अजय पटेल पथरिया शिवम तिवारी मुकुल शुक्ला गौरव दुबे आशीष त्रिपाठी विजय तिवारी हरीश दुबे महेश तिवारी परसोरिया पंकज पांडे राम दुबे मुकेश मिश्रा शशांक दीक्षित ऋषभ तिवारी काशी दुबे अशोक तिवारी सहित अन्य समाज के भी लोग शामिल थे ।