स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण रूपसज्जा का कार्यक्रम बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका श्रीमति अंजलि दुबे ने श्रीकृष्ण का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में कक्षा द्वितीय तक के 51 भैया बहनों ने श्रीकृष्ण राधा श्रीकृष्ण सखा एवं खाटू श्याम की वेश भूषा धारण कर अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती वंदना कुशवाहा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू राय द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद दुबे द्वारा किया गया तथा आभार प्रधानाचार्य मनीष खरे जी द्वारा किया गया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।